उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज) आज दिनांक 10-06-2025 को भोर एक सृजन संस्था के अन्तर्गत 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रस्तुतिपरक कार्यशाला चन्द्रशेखर आजाद पार्क ध्यान केन्द्र मुक्तांगन मे प्रातः 7:00 बजे कार्यक्रम अध्यक्ष श्री वी पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद,कार्यक्रम संरक्षक पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिन्हा जी, कार्यशाला प्रभारी श्री अशोक जैन जी, मुख्य अतिथि श्री उमेश चन्द्र उत्तम उद्यान अधीक्षक चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क, की उपस्थिति में एवं प्रशिक्षक सौरभ(नृत्य), आशुतोष श्रीवास्तव गजल गायक(गायन), पंकजकुमार(की-बोर्ड, गिटार,) श्रीमती नीता जयसवाल (रंगोली) एव आरति चौहान(चित्रकला) व ऋषि सेठी के द्वारा दीप जलाकर कार्यशाला समापन समारोह का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात आशुतोष श्रीवास्तव (प्रशिक्षक) द्वारा तैयार किये गये बच्चों ने हमको मन की शक्ति देना, हे दुःख भंजन मारुति नंदन, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो ,पंकज कुमार (प्रशिक्षक) द्वारा तैयार गिटार का फ्यूजन एवं सौरभ(प्रशिक्षक) द्वारा 65 से 70 बच्चों की गणेश बंदना, कजरी झुमर,एवं लोकनृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने व ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उक्त कार्यशाला कार्यक्रम में चित्रकला की प्रदर्शनि भी लगी, कार्यक्रम का संचालन श्री अशोक जैन ने किया कार्यक्रम का संयोजन प्रख्यात गजल गायक आशुतोष श्रीवास्तव व कार्यशाला प्रभारी श्री अशोक जैन के नेतृत्व में हुआ सस्था अध्यक्ष श्री शरद चन्द श्रीवास्तव व सचिव श्वेता श्रीवास्तव ने सस्था में होने वाले कार्यक्रम व आगे के योजनाओं को दर्शको से साझा किया उक्त कार्यक्रम में अखिलेश मिश्रा, स्वामी आनन्द ध्रुव जी राधेश्याम कडेल जी, लालू मित्तल, कमलेश कुमार जोशी व शहर के वरिष्ठ नागरिक सम्मानित साहित्यकार नाटककार तथा मार्निंग वाकर्स के पदाधिकारी व सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था सचिव श्वेता श्रीवास्तव व कार्यक्रम सयोजक आशुतोष श्रीवास्तव ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।