महाराष्ट्र ( मुंबई ) ब्रह्मर्षि योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने प्रांश को दिया आशीर्वाद और किया प्रोत्साहित।
इंदुका मूवी इंडिया बैनर तले बनने वाली मूवी योगी हिन्दुस्तानी में एक प्रमुख किरदार की भूमिका निभाएंगे श्री प्रांश जो कि दिल्ली नोएडा में रहकर स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे भारतीय संस्कृति संस्कार के प्रति बचपन से ही आकर्षित रहे प्रांश को एक्टिंग,डांस, स्पोर्ट्स और पढ़ाई करना बहुत अच्छा लगता है और अपना लक्ष्य भारतीय संस्कृति संस्कार पर बनने वाले मूवी और धारावाहिक ऐड को करने में खुशी होगी। योगी हिन्दुस्तानी में मिले किरदार से बहुत उत्साहित हैं । योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने प्रांश से मुलाकात कर उनको आशीर्वाद प्रदान किया और उनको प्रोत्साहित करते हुए देश के भविष्य हमारे बच्चों के लिए कई मुहिम जैसे हर हांथ बांसुरी हर सांस बांसुरी, अपनी संस्कृति अपना संस्कार,आओ जीएं औरों के लिए आदि मुहिम को पूरे देश में चला रहे।