सेव सेल्फ” कार्यक्रम संपन्न – आत्मशक्ति से आत्मरक्षा की प्रेरणा.

Spread the love

वाराणसी- श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, उत्तर प्रदेश की नदेसर शाखा में आज एक विशेष आत्मविकासात्मक कार्यक्रम “सेव सेल्फ” का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संस्था के शाखा प्रबंधक श्री अरविंद पांडे, व्यवसाय प्रबंधक स्विकृति रिशु, अर्चना, अजय भूषण, मंगला, हनुमान पांडे, सुनील कुमार, स्थान प्रबंधक श्री शुभम पांडेय सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेषता रही पालघर, महाराष्ट्र से पधारे, श्री हरि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक, पूज्य योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज का सान्निध्य। अपने प्रेरणादायी वक्तव्य में योगीराज जी ने ‘सेव सेल्फ’ के गूढ़ अर्थों को उजागर करते हुए बताया कि “सच्ची सेवा तब शुरू होती है जब व्यक्ति स्वयं को पहचानता है, स्वयं को सहेजता है। जब तक हम आत्मा, शरीर और मन के स्तर पर संतुलित नहीं होंगे, तब तक हम समाज और राष्ट्र की सेवा भी पूर्ण निष्ठा से नहीं कर सकते।”

उन्होंने योग, ध्यान, और आत्मस्मरण की विधियों को सरल व व्यावहारिक रूप में साझा किया, जिससे जीवन की दिशा और दशा दोनों को सकारात्मक मोड़ मिल सकता है।

श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने योगीराज जी कबपुष्प गुच्छ से स्वागत कर उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक व वैचारिक सत्र कर्मचारियों की कार्यशक्ति, मानसिक स्वास्थ्य और सेवा भाव को नई ऊर्जा देते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सामूहिक संकल्प लिया गया कि जीवन में “सेव सेल्फ” की भावना को आत्मसात कर ही हम समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *