MSME PCI बनाएगी महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष कार्यक्रम , बेरोजगारी का होगा अंत  – डॉ नितिन शर्मा

Spread the love

 

महाराष्ट्र ( मुंबई ) एमएसएमई ( MSME PCI ) भारत में सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने वाली एक मुख्य संस्था हैं जो कि एमएसएमई ( MSME ) के साथ ही अन्य मंत्रालयों जैसे एग्रो, महिला एवं बालविकास , सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता, ,उद्योग एवं स्किल डेवलपमेट , ग्रामीण विकास एवं औद्योगिक विकास एवं श्रम  प्रमुख है. भारत में बेरोजगारी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में एमएसएमई ( MSME ) के नवाचार कार्यक्रम ,एवं नए उद्योग कार्यक्रम इसमें युवाओं एवं महिलाओं को माइक्रो एवं नव उद्योग लगवाकर कुछ कम करने की कोशिश करेगा।

एमएसएमई ( MSME PCI ) अपने नए कार्यक्रम में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत माइक्रो यूनिट्स , अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन मूवमेंट के अंतर्गत ग्रीन एनवायरनमेंट क्लीन एनवायरनमेंट में किसान एनर्जी बायो फ्यूल पंप , महिला शक्ति के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के साथ माइक्रो उद्योग, इलेक्ट्रानिक वाहन ( EV sector )  को बढ़ाने के लिए “My pride ”

योजना तथा आगे से आगे अन्य कार्यक्रमों से युवाओं को जोड़ेगी एमएसएमई ( MSME )  मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर विभिन्न स्कीम को देखा जा सकता हे एवं msmepci.in से अप्लाई किया जा सकता हे जहां पर संपूर्ण मार्गदर्शन दिया जाएगा।

एमएसएमई ( MSME PCI )  द्वारा ही ITI की तर्ज पर इनसे आगे के वोकेशनल एवं एंटरप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग के लिए डॉ बाबा साहब आंबेडकर वोकेशनल & एंटरप्रेन्योर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट समस्त भारत में खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *