मुंबई के मीरा रोड़ में सकल हिंदू समाज के कार्यक्रम में शामिल होगें हैदराबाद BJP के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई से सटे मीरा रोड़ में  रविवार 25 फरवरी 2024 को सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से विधायक टी राजा सिंह शामिल होने जा रहे हैं. इस कार्यक्रम को अहम इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि कुछ महीने पहले 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय मीरा रोड़ के नया नगर से रामभक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली गई थी और उसी समय कुछ मुसलमानों ने इस शोभायात्रा में शामिल महिलाओं, युवाओं पर हमला कर उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ किया था , जिसके बाद से ही BJP नेताओं ने मीरा रोड़ में आकर पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल चाल जाना उन नेताओं में भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे, शिवसेना ( एकनाथ शिंदे गुट) विधायक गीता जैन आदि ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उनको हर संभव मदत देने का आश्वासन भी दिया था,साथ ही हमला करनेवाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उनके दुकानों पर बुलडोजर भी चलवाया गया. 19 फरवरी को एआईएमआईएम ( AIMIM ) के नेता पूर्व विधायक वारिस पठान ने भी मीरा रोड़ में आने की कोशिश की थी जिन्हें मीरा रोड़ पहुंचने से पहले ही मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और बातचीत कर उन्हें वापस लौटा दिया. इस बार हैदराबाद से भाजपा के विधायक और कट्टर हिंदुत्ववादी नेता टी राजा सिंह को मीरा रोड़ में कुछ शर्तों के साथ कार्यक्रम करने की इजाजत फिल्हाल बॉम्बे हाईकोर्ट से मिल चुकी है और तय समय के अनुसार 25 फरवरी को टी राजा सिंह का कार्यकर्म मीरा रोड़ में होना तय हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *