*
साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज से जुड़े रचनाकारों को मिला साहित्यिक सम्मान*
उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) हिन्दी पुस्तकों के चर्चित प्रकाशन संस्थान साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के अनेक रचनाकारों को विभिन्न साहित्यिक सम्मान मिलने पर साहित्यकारों कवियों और लेखकों ने उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वह इसी तरह साहित्यिक सम्मान की श्रीवृद्धि करते रहेंगे।
साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के व्यवस्थापक एवं निदेशक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि दरभंगा निवासी वरिष्ठ बाल साहित्यकार डॉ सतीश चन्द्र भगत को विगत दिनों कानपुर में उनके साहित्यिक अवदान के लिए सम्मानित किया गया, इसी प्रकार प्रयागराज की वरिष्ठ साहित्यकार जया मोहन को अनेक साहित्यिक सम्मान प्राप्त हुए हैं। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज से जुड़े साहित्यकार दया शंकर प्रसाद, डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु , डॉ राम लखन चौरसिया वागीश , सर्वेश कान्त वर्मा सरल , विजय शंकर मिश्र भास्कर , हनुमान प्रसाद सिंह अभिषेक , वंदना विनम्र , विजय बेशर्म , डॉ सतीश बब्बा , तुलसी देवी तिवारी, आनंद नारायण पाठक अभिनव आदि अन्य कई साहित्यकारों को विगत दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया है। साहित्यांजलि प्रकाशन प्रयागराज के साथ जुड़े सभी रचनाकारों को साहित्यकारों कवियों लेखकों की ओर से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्राप्त हो रही हैं जिससे रचनाकारों में हर्ष व्याप्त है।