महाराष्ट्र ( मुंबई ) वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि पीएम मोदी और भाजपा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। भवानजी ने आज एक बयान में कहा जिन जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वहां महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनेक शानदार योजनाएं बनाई जा रही हैं। ये सब भाजपा के संस्कार और पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च यानी आज दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लॉन्च कर दिया गया है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आन का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली मंत्रिमंडल ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए 5100 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
योजना को लेकर कुछ जानकारियां सामने आ रही हैं। मसलन योजना में आवेदन के लिए क्या शर्तें होंगी? कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी? महिलाओं को 2500 रुपये कैसे मिलेंगे!
बीजेपी अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने कहा कि बीजेपी के वादे के अनुसार दिल्ली मंत्रिमंडल ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए 5100 करोड़ के आवंटन को मंजूरी मिल गई है।
महिला समृद्धि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए किसी दफ्तर के चक्कर काटने होंगे या फिर घर बैठे ही आवेदन हो जाएगा? सूत्रों के मुताबिक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। माना जा रहा है कि महिला समृद्धि योजना के लिए एक अलग वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किया जा सकता है।
दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के मुताबिक लाभार्थियों की लिस्ट तैयार करने और उनके खाते में पैसा पहुंचाने में करीब 45 दिनों (डेढ़ महीना) लग सकते हैं। बीजेपी ने चुनावों से पहले अपने घोषणा पत्र में इस योजना को लेकर वादा किया था।