भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का परिचय पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न.

Spread the love

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का परिचय पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह संपन्न*

 

थरवई ( प्रयागराज) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के कुशल निर्देशन में जनपद गंगापार प्रयागराज इकाई द्वारा आयोजित परिचय पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह रविवार को थरवई क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय जैतवारडीह के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगा पार संरक्षक बी डी शुक्ला ,गामा द्विवेदी हनुमान शुक्ला व जिला महामंत्री उमेश तिवारी के पर्यवेक्षण में जिले एवं तहसील के पदाधिकारियो / सदस्यों , का परिचय पत्र सम्मान पत्र क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी एवं संभ्रांत व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा वितरण किया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि संघ के संरक्षक बी डी शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण होती है और निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे पत्रकारों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कर्तव्यों सही ढंग से निर्वहन निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे

उसके पश्चात भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगा पार प्रयागराज जनपद इकाई के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उनके परिचय पत्र सम्मान पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के द्वारा वितरित किए गए। महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच से एक-एक पत्रकार को बुलाकर परिचय पत्र प्रदान किया और उनके कार्यों की सराहना की।

इसके साथ ही, जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सम्मानित पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडी शुक्ला विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार गौतम प्रभारी निरीक्षक थरवई कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान महेंद्र गिरी सहित अन्य संभ्रांत लोगों में ग्राम प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्यो ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज के प्रहरी होते हैं। वे हर घटना की सच्चाई को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं, जो एक साहसिक पेशा है। समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता से ही समाज में बदलाव संभव है और सच्ची खबरें आम जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।

इस तरह भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ गंगापार प्रयागराज जनपद इकाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन ने पत्रकारों को न केवल पहचान दिलाई, बल्कि समाज में उनकी जिम्मेदारियों को और अधिक मजबूती से निभाने की प्रेरणा भी दी। इस मौके पर कृष्ण कुमार गिरी मंडल संरक्षक जिला अध्यक्ष श्याम कृष्णा पिंटू शुक्ला राजन तिवारी संरक्षक तहसील सोरांव जिला प्रवक्ता शिवम नंदन त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष अश्वनी मिश्रा के के यादव जिला सचिव बिंदु गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष बृजेश आनंद जिला प्रतिनिधि लव गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कमल राज साहू संगठन सचिव कमलेश कुमार जिला सचिव अशोक मिश्रा जिला प्रतिनिधि तहसील अध्यक्ष फूल पुर जयप्रकाश पांडेय तहसील अध्यक्ष सोरांव रामू भैया पांडेय उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे महामंत्री संजय कुमार पांडे अरुण कुमार शर्मा कृष्ण मोहन मौर्य घनश्याम तिवारी सुशील मोदनवाल आदि पत्रकार गण के अलावा जनप्रतिनिधियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल चौधरी ग्राम प्रधान राम अचल यादव समाजसेवी रामाश्रय मिश्र सहित अन्य संभ्रांत लोग परिचय पत्र सम्मान पत्र वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन की घोषणा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के गंगापार जिला अध्यक्ष श्याम कृष्ण पिंटू शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *