उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) अकादमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा द्वारा सयोजित कलाकुम्भ पंडाल सेक्टर 7 महाकुंभ में लगी राज्य ललित कला अकादमी की राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का बृहस्पतिवार को पेंटिंग उतारकर समापन गया। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुखमंत्री आदित्य योगीनाथ ने 10 जनवरी को इसका उद्घाटन किया था, बीच-बीच में तमाम मा० मंत्रियों एवं उनके पारिवारिकजनों ने प्रदर्शनी देख उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जिसमें मा० उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं परिवार, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री मा० गजेन्द्र सिंह शेखावत, उत्तर प्रदेश पर्यटन एव संस्कृति मंत्री मा० जयवीर सिंह एवं उनके परिवार व कई विधायक तथा करोड़ों स्नानार्थी भक्तों ने मुक्त कंठ से प्रदर्शनी की प्रशंसा की जो रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज है।
महाकुंभ दर्शन पर आधारित इस अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी-25 में पुरस्कृत दस कलाकारों को 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार, स्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें मनीष गोंड, हिमाचल प्रदेश (चित्र), उमेंद्र प्रताप सिंह, लखनऊ (चित्र), नेहा कुमारी, वाराणसी (चित्र), जय गुप्ता, वाराणसी (चित्र), सुमित कुमार ठाकुर, कानपुर (चित्र), प्रीति, दिल्ली (चित्र), अनूप कुमार सिंह, लखनऊ (रेखांकन), त्रिभुवन कुमार, लखनऊ (ग्राफिक), मनोज कुमार, गोरखपुर (मूर्ति), सुशील कुमार भीम, जौनपुर (मूर्ति) के नाम शामिल हैं।
राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का संयोजन चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा जी के द्वारा एवं सह डॉ सचिन सैनी, अर्चना पांडे, आशुतोष त्रिपाठी के संयोजन में सफलतापूर्वक किया गया।