नाबालिक हिंदू युवती के साथ हुई छेड़खानी के विरुद्ध शिक़ायत दर्ज कराने पहुंचे बजरंग दल के जिला संयोजक को पुलिस थर्ड डिग्री टॉर्चर कर मारा

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के पॉश इलाके सांताक्रुज पूर्व में स्थित गांवदेवी एरिया में रहनेवाली नाबालिक युवती से जेहादियों द्वारा छेड़छाड़ के विरोध में हिंदू परिषद अंतर्गत बजरंग दल के विद्यानगरी जिला संयोजक जयकिशन प्रजापति 16 फरवरी रविवार के दिन रात तकरीबन 11 से 12.30 के बीच सांताक्रुज पूर्व में स्थित वाकोला पुलिस स्टेशन पहुंचकर पॉक्सो कानून के अंतर्गत एफआईआर ( प्राथमिकी) दर्ज कराने पहुंचे थे , इस दरम्यान वाकोला पुलिस स्टेशन में ऑन ड्यूटी पर उपलब्ध पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी शिंदे एवं अच्युत नाईकरे , ज्ञानेश्वर शिंदे द्वारा नाबालिक युवती की मदत कर रहे बजरंग दल के जिला संयोजक जयकिशन प्रजापति एवं प्रखंड संयोजक नीरज जायसवाल के ऊपर गुस्सा  होकर दोनों को जबरदस्ती घसीटते हुए डिटेंशन सेंटर में ले गए और दोनों को जमीन पर गिराकर चक्की के पट्टे, लाठी , डंडे से पैर और हाथों पर जमकर पिटाई की। इस मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री मोहन सालेकर और एडवोकेट अखिलेश गुप्ता ने डीसीपी मनीष कवाडिया से इस घटना के संदर्भ में मिलकर शिक़ायत दर्ज कराई। डीसीपी कवाडिया ने इस शिक़ायत पर उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है।इस घटना को लेकर विश्वहिंदू परिषद ,सकल हिंदू समाज बहुत नाराज है और उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को बिना किसी कसूर मारनेवाले तीनों पुलिस ऑफिसर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि ये नजीर बने और भविष्य में कोई भी पुलिसवाला ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले इसके परिणाम पर विचार अवश्य करे। विश्वहिंदू परिषद,बजरंगदल ,सकल हिंदू समाज ने पुलिस को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है अगर दोषी पुलिसवालों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया जाता तो विश्वहिंदू परिषद, सकल हिंदू समाज इस गंभीर मामले पर बहुत बड़ा आंदोलन करेगा ऐसा विश्वहिंदू परिषद के सह संयोजन गौतम रावरिया के द्वारा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *