महाराष्ट्र ( पालघर ) बोईसर चिल्लहार रोड पर आए दिन हो रहे अपघात के विरोध में जनसामर्थ्य आदिवासी संघटन के संस्थापक अध्यक्ष महेश धोडी द्वारा बार-बार आवाज उठाने के बाद भी एम.आई.डीसी प्रशासन व तारापुर के अधिकारी के आंखों पर पट्टियां बंधी हुई है मामले में संज्ञान न लेते हुए उल्टा जो व्यक्ति आवाज उठाता है उसकी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है आपको बता दे की महेश धोडी द्वारा बारंबार बोईसर चिल्हार रोड पर हो रहे अपघात के बारे मे अवगत कराया जाता है और आज भी महेश धोडी द्वारा आवाज उठाया जा रहा हैं एमआईडीसी प्रशासन के कुंभकर्णी नींद से जागने के लिए महेश धोडी द्वारा दिनांक 6 फरवरी 2025 की सुबह 10:00 बजे रास्ता रोको आंदोलन किया जा रहा है आप सभी लोगों से यह आग्रह है कि इस आंदोलन में सहभागी होकर रास्ते पर हो रहे अपघात को रोका जाए और महेश धोडी के इस जनसेवा में सहभाग देकर उनकी आवाज बुलंद करने के लिए इस आंदोलन में शामिल हो.