महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक ( DGP ) के पूर्व कानूनी सलाहकार एडवोकेट मोहन लालवानी जी को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित.

Spread the love

 

 

महाराष्ट्र ( मुंबई , विलेपार्ले ) मुंबई के विलेपार्ले पूर्व के फाइव स्टार होटल में शनिवार 25 जनवरी को एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ( Empower Social & Education trust) द्वारा आयोजित 12 वे वर्ष का भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड से देश ,समाज के लिए अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय , प्रशंसनीय कार्य करनेवाले शख्सियतों को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र पुलिस विभाग में महाराष्ट्र पुलिस महानिदेशक ( DGP ) के लिए कानूनी सलाहकार के तौर पर 32 वर्ष तक उल्लेखनीय कार्य कर चुके प्रसिद्ध एडवोकेट मोहन लालवानी जी को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित।

मोहन लालवानी जी ने वर्ष 1988 में पुलिस महानिदेशक ऑफिस में लॉ ऑफिसर  ( कानून अधिकारी ) के रूप में अपने करियर की शुरुवात की इस दौरान मोहन लालवानी जी ने कई कानूनी प्रक्रिया को अच्छी तरह से  समझ कर उसका कानूनी प्रक्रिया से निराकरण किया अपने कार्यकाल में उन्होंने कई जनहित याचिकाओं का भी कानूनी तरीके से निराकरण किया।

महाराष्ट्र पुलिस में कानूनी सलाहकार ( legal adviser ) के तौर पर सेवा देने के दौरान महाराष्ट्र के 28 से ज्यादा पुलिस महानिदेशक ( DGP ) को कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके है। मोहन लालवानी जी के बेहतरीन कानूनी जानकारी और विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी अपनी सरकार के लिए उनसे कानूनी सलाह की सेवा देने की अपील कर चुकी है।

इतना ही नहीं CBI ( केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ) ने भी प्रसिद्ध वरिष्ठ एडवोकेट मोहन लालवानी जी से CBI ( केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) के लिए कानूनी सलाह ( legal advice) देने के लिए उनसे संपर्क कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *