महाराष्ट्र ( मुंबई ) भारतीय जनता पार्टी के कट्टर हिन्दूवादी नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा कि देश के वरिष्ठ नागरिकों की चिंता प्रधानमंत्री मोदीजी ने हमेशा से किया है इसलिए उन्होंने उनके स्वास्थ के लिए कई योजनाएं शुरू की है जिससे उन बुजुर्गों को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल सके।
भवानजी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्यमान योजना (मेडिक्लेम) निशुल्क लेमिनेशन कार्ड शिविर में बोलते हुए ,उन्होंने कहा कि बीमारी हमेशा होती रहती है सबसे अधिक बीमारी के शिकार वरिष्ठ नागरिक होते हैं , इसलिए प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमारी के इलाज और ऑपरेशन के लिए 5 लाख रुपए का मेडिकल बीमा योजना देश भर में लागू की है , उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिना किसी भेदभाव के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल योजना चलाई है मोदीजी से पहले कई सरकारें आई लेकिन सीनियर सिटीजनो की चिंता केवल मोदीजी ने की।
बाबूभाई भवानजी कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर निःशुल्क आयुष्मान ( मेडिक्लेम लेमिशन कार्ड ) की व्यवस्था की है जिससे बड़ी संख्या में लोग इस योजना का लाभ उठा रहे है।