महाराष्ट्र ( मुंबई ) -भारतीय घटना के शिल्पकार भारतरत्न डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर फ्लोरा फाउन्डेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी और मुंबई के पूर्व डिप्टी मेयर बाबूभाई भवानजी , देव देश प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ देव गिरकर और भारतीय भिक्षु संघ संयुक्त तत्वाधान में दादर चैत्यभूमि शिवाजी पार्क में सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं को आरोग्य शिविर और वस्त्रदान का आयोजन किया गया।
इस मौके पर भाजपा विधायक कालिदास को कोलंबकर ने भिक्खु संघ के कार्याध्यक्ष विरत्न महाथेरो को वस्त्रदान किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी, फ्लोरा फाउन्डेशन के अध्यक्ष अरुण सबनीस, स्वामी भारत भूषण के अलावा मुंबई के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और राजनैतिक व शैक्षणिक क्षैत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।सैकडों बौद्ध भिक्खुओं को चिवर दान और उनके स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा और मुफ्त चश्मा दिया गया।