एटा:जलेसर शिवानी शर्मा
उपजिलाधिकारी के यहां चर रहा वाद निवारण न होने से पहले न पैमाइश करा के जबरन करा रहे एसडीएम कब्जा।
जलेसर। उत्तर प्रदेश। जनपद एटा के तहसील जलेसर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पटना में सूर्यप्रकाश पुत्र रामप्रकाश के मौजा पटना में चकरोड़ सं0 261 को जबरिया तहसील प्रषासन व उपजिलाधिकारी व कानूनगो व क्षेत्रीय लेखपाल अरूण कुमार के द्वारा प्रार्थी के निजी गाटा सं0 255 में होकर निकलवाया जा रहा है,जो कि उचित नहीं है। जबकि उक्त गाटा सं0 255 की पैमाइष हेतु धारा 24 का वाद उपजिलाधिकारी जलेसर के यहाॅ विचाराधीन चलरहा है। उपजिलाधिकारी जलेसर कुछ भी सुनने हेतु तैयार नहीं है,और असवैधानिक तरीके से प्रार्थी के निजी गाटा में होकर चकरोड़ निकलवा रहे हैं। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी एटा को तत्काल आदेषित कर उपजिलाधिकारी जलेसर द्वारा मेरे निजी गाटा सं0 255 में निकलवाये जा रहे चकरोड़ को रोका जावे अथवा जो मेरे उक्त गाटा सं0 255 की पैमाइष लम्बित है। उसे जल्द से जल्द कराये जाने हेतु आदेष पारित किया जाना न्यायहित में अत्यन्त आवष्यक है। जिलाधिकारी महोदय एटा को तत्काल आदेषित कर उपजिलाधिकारी जलेसर द्वारा मेरे निजी गाटा सं0 255 में मिट्टी डलवाकर निकाले जा रहे चकरोड़ को रोका जावे अथवा जो मेरे उक्त गाटा सं0 255 की पैमाइष लम्बित की गई है।
उपजिलाधिकारी के यहां चर रहा वाद निवारण न होने से पहले न पैमाइश करा के जबरन करा रहे एसडीएम कब्जा।
