महाराष्ट्र ( पालघर ) – महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा पश्चिम के श्री प्रस्था कॉम्प्लेक्स मे श्री प्रस्था ती. रा. को. आ. हो. सो. फेडरेशन लिमिटेड के द्वारा १५ अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन के अध्य्क्ष श्री अमृत पोल जी ने किया ध्वजारोहण श्री गजानन मांडले जी ने किया कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने अपना प्रस्तुती देकर उपस्थित जन मानस का मन मोह लिया। कई वरिष्ठ जनो ने विचार रख कर लोगों को देश प्रेम का संदेश दिया। फेडरेशन द्वारा वर्ष मे कई सामजिक कार्यक्रम संचालित किया जाता है। फेडरेशन के सचिव श्री सुकुमार शेट्टी एवम सचिन चव्हाण जी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया फेडरेशन के अध्य्क्ष श्री अमृत पोल जी ने बताया कि ईस कार्यक्रम का उदेश्य लोगों मे देश प्रेम के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा पश्चिम के श्री प्रस्थ कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न.
