मुंबई – समाज में युवा वर्ग को पूरा मौका मिले एवम समाज में बदलाव में युवा वर्ग एवम महिलाए सक्रियता से सहभागिता करे , यह कहना था समाज के वार्षिक राष्ट्रीय समारोह में अपने भाषण में जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता , एडवोकेट एवम रिपब्लिकन पार्टी (आठवले ) के राष्ट्रीय नेता एवम राजस्थान प्रभारी श्री नितिन शर्मा का . डा नितिन शर्मा अखिल भारतीय नंदवाना ब्राह्मण प्रगति संघ के समारोह में विशेष अतिथि के रूप में बोल रहे थे . अखिल भारतीय नंदवाना प्रगति संघ ,समाज की सर्वोच्च संस्था है जिसके अंतर्गत समस्त समाज आता है . इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा पल्लव नंदवाना थे. साथ ही समाज के अध्यक्ष श्री गोविंद बोहरा , महासचिव अजय नंदवाना , पूर्व अध्यक्ष श्री दिनेश बोहरा,श्री गोपाल दधिया,श्री विनोद बोहरा,CA प्रमोद बोहरा,जबलपुर से समाज के अध्यक्ष श्री प्रवीण बोहरा, सऊदी अरेबिया से आए प्रोफेसर अजय शर्मा , भवानी नंदवाना, सत्यनारायण नंदवाना,श्री दयाशंकर बोहरा के साथ ही समस्त समाज के सारे देश से आए हुए बुद्धिजीवी , प्रोफेशनल,महिलाए एवम बच्चे मौजूद थे.इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में सेलेक्ट एवम पास हुए विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया.
इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों के सहयोग एवम चिकित्सा के लिएं एक फंड की भी स्थापना की गई जिससे समस्त भारत के लोगो को लाभ मिलेगा .समाज पूर्णतया सक्रिय है एवम युवा एवम महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है.नंदवाना समाज ब्राह्मण वर्ग में आता है,एवम ब्राह्मण समाजउत्थान के लिए समाज के लोग हमेशा आवाज उठाते रहे है. मुंबई में समाज के बड़ी संख्या में लोग रहते है.
समाज में हो बदलाव , युवा वर्ग आगे आए, अनुभवी मार्गदर्शन करे – डॉ नितिन शर्मा (नंदवाना)
