*मुंबई : आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद पक्ष-विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बजट पर वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा कि उम्मीदों भरा बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा*
*वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भवानजी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी कार्यों के लिए सभी विभागों पर पर्याप्त ध्यान देते हैं। आज का बजट भी गरीब, युवा, किसान और नारी के कल्याण पर केंद्रित है।*
*उन्होंने कहा कि ये बजट 2047 तक भारत को दुनिया में नंबर एक बनाने की दिशा में काम करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री हर गरीब को पक्की छत का सपना देखते हैं, इस दिशा में दो करोड़ नए घर का संकल्प अछ्वुत है। आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान योजना के लाभ की लंबे समय से दरकार थी। बजट में डिजिटल इंडिया को लागू करने के कदम भी शामिल हैं। इन सभी कदमों से भारत आगे बढ़ेगा। नौ से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की सुविधा देने के लिए वित्त मंत्री डॉ निर्मला सीतारमण बधाई की पात्र हैं। एक करोड़ घरों में सोलर संयंत्र संबंधित योजना ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।*
*उन्होंने कहा कि पर्यटन को लेकर 75 हजार करोड़ रुपए के ब्याजमुक्त ऋण का फैसला देश के लिए आमूलचूल परिवर्तनकारी होगा। देश में 517 नए रूट पर नए विमानतल निर्माण और विस्तार हवाई यातायात क्षेत्र को मजबूती देगा। उम्मीदों भरा ये बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा।*
*उधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी सरकार का यह बजट नारी शक्ति के उत्थान तथा विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बहनों के जीवन में बदलाव लाने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वह महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और रक्षा बजट पर भी विशेष ध्यान दिया गया है, इससे हमारे देश की सुरक्षा तथा विकास को और मजबूत गति मिलेगी। यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री की समस्त गारंटियों को पूर्ण करने वाला बजट है। मैं केन्द्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर चलकर सबके कल्याण का बजट पेश किया है।*
*वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि, आज का अंतरिम बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। निश्चित रूप से यह अंतरिम बजट युवा किसान गरीब महिला समेत सभी वर्गों के विकास को दर्शाता सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बजट है। वही मंत्री सारंग ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने कल्याणकारी और विकासशील सरकार की परिभाषा को प्रतिपादित किया है। यह बजट विकसित भारत के निर्माण और जन-जन के कल्याण को परिलक्षित करने वाला है।*
*वही, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, मोदी सरकार के आज पेश किए गए अंतरिम बजट की स्थिति कुछ ऐसी ही है। हमें आशा थी कि चुनाव से पूर्व के इस बजट में वित्त मंत्री बताएंगी कि प्रधानमंत्री ने जो हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था उस हिसाब से 20 करोड़ रोजगार देने का टारगेट कहीं पहुंचा भी या नहीं? मध्यमवर्ग को आशा थी कि सरकार इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट देगी लेकिन एक बार फिर से अपना जन विरोधी चेहरा सामने लाते हुए मोदी सरकार ने आयकर में कोई छूट नहीं दी।*