उत्तर प्रदेश(प्रयागराज)- सामूहिक ध्येयगीत गायन के पश्चात संस्कार भारती काशी-प्रांत की प्रतिनिधि डॉ. सुरचिता गुप्त की देखरेख में संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की वार्षिक योजना बैठक में इकाई के कोषाध्यक्ष ने विगत-वर्ष के आय-व्यय का व्यौरा तथा महामंत्री डॉ.ज्योति मिश्रा ने संपन्न कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की.अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र ने इकाई कारकारिणी को भंग करने की घोषणा की तथा पुनः सर्वसम्मति से योगेन्द्र कुमार मिश्र को नये सत्र का अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपनी कारकारिणी घोषित करते हुए विभव शंकर मिश्र को महामंत्री तथा शम्भूनाथ श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष घोषित किया.अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष-डा•ज्योति मिश्रा एवं प्रेमलता मिश्र,मंत्री प्रियंका चौहान एवं डॉ.रश्मि शुक्ला तथा संयोजक के लिए चित्रकला रवीन्द्र नाथ कुशवाहा,भू-अलकंरण अर्चना पाण्डेय,संगीत संतोष पांडेय,लोककला रागिनी चन्द्रा,साहित्य राकेश मालवीय,प्राचीन कला श्रीरंजन शुक्ल,नाटक पंकज पाण्डेय और कार्यकारिणी सदस्य मनोज गुप्ता,डा•अशोक शुक्ला,पंकज गौड़,रेखा तिवारी,आलोक मिश्र एवं ओंकार नाथ साहू डॉ अंजलि केसरी को घोषित किया गया.इस अवसर पर काशी-प्रांत के प्रयागराज विभाग संयोजक सुशील कुमार राय भी उपस्थित रहे.नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी को बधाई तथा महामंत्री विभव शंकर मिश्र ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.स्वस्ति-वाचन के साथ बैठक पूर्ण हुई.
संस्कार भारती प्रयागराज की योजना बैठक संपन्न,योगेन्द्र कुमार मिश्रा संस्कार भारती प्रयागराज महानगर के पुनः बने अध्यक्ष.
