महाराष्ट्र ( मुंबई ) – भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में हिंदुओं के लिए कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। भाजपा ने मंगलवार को राहुल की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने संभवतः वायनाड के मुस्लिमों को खुश करने के लिए ऐसा किया जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड़ा लोकसभा उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी ने यहां कहा कि राहुल को सोमवार को लोकसभा में अपने अमर्यादित व्यवहार और हिंदुओं को हिंसक बताने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट छोड़ दी है और प्रियंका गांधी को वहां से उपचुनाव लड़ना है। उन्होंने (राहुल) संभवतः हिंदुओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर वायनाड के लोगों को खुश करने की कोशिश की है। वायनाड में अच्छी-खासी तादाद मुस्लिम मतदाताओं की है।
बाबुभाई भवानजी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भगवान शिव तथा गुरू नानक देव का अपमान किया है जिनकी तस्वीरें उन्होंने सोमवार को लोकसभा में दिखायी और फिर उन्हें मेज पर रखे एक गिलास के बगल में रखा जिससे वह पानी पी रहे थे। भवानजी ने कहा कि राहुल गाँधी भाजपा और एनडीए को लगातार मिल रही जीत से बौखला गए हैं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इसीलिए वे लगातार अमर्यादित और बचकानी हरकतें कर रहे हैं।