पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में महाराष्ट्र फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024 का भव्य ऐतिहासिक आयोजन मुंबई में हुआ संपन्न.

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) – 15 जून 2024 पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में महाराष्ट्र फुटबॉल प्रीमियर लीग 2024 का , भव्य ऐतिहासिक आयोजन मुंबई में किया जा रहा है.
जो कि महाराष्ट्र फुटबॉल संघ से संबंधित है संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री महेंद्र गुप्ता विगत 11 वर्षों से पार्वती वेलफेयर समिति के माध्यम से सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता के आयोजन कर रहे हैं.
इस संस्था के 11 राज्यों में संगठन कार्य रत है इसके क्रम में अपने सामाजिक कार्यों का विस्तार कर रही है.
यहां के खेल प्रेमियों को योगदान से प्रेरित होकर महाराष्ट्र में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर फुटबॉल टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन कर रहा है.
इस अवसर पर आज दिनांक 15. 6.2024 को राष्ट्रीय सचिव श्री महेंद्र गुप्ता के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता किया गया.
एवं इनका संपूर्ण संचालन प्रदेश महाराष्ट्र अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा द्वारा किया गया.
इस आयोजन में कुल 5 लाख तक का पुरस्कार रखा गया है, एवं इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले चार खिलाड़ियों को समिति द्वारा पूरे 1 वर्ष के लिए खेल स्कॉलरशिप प्रदान किया जाएगा.
जो महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है ,यदि इनमे कोई खिलाड़ी इंडिया स्तर तक खेलते हैं,इस स्कॉलरशिप का पुनः विचार किया जायेगा.
इस फुटबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने हेतु संस्था के वेबसाइट www.pwfsociety.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र की पावन धरती पर खेल इतिहास में पहली बार आईपीएल के तर्ज पर इन खिलाड़ियों की आर्थिक मदद हेतु,
नीलामी बोली लगाकर टीम का गठन फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा.
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमन अरोड़ा जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि,इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 04/08/2024 को सुबह 9:00 बजे से स्थान मुंबई में ट्रायल के साथ शुरू होगा इसके उपरांत दिनांक 25/08/2024 को किसी प्रतिष्ठित संस्थान पर नीलामी के अंतर्गत कुल ल आठ फ्रेंचाइजी टीमों का गठन किया जाएगा.
आयोजन का मुख्य आकर्षण नाइट ओपनिंग समारोह 21/09/2024 को सुनिश्चित किया गया है.
जिसमें समाज के प्रति समर्पित व्यापारिक वर्ग के साथ सीनियर खिलाड़ी कलाकार एवं हजारों दर्शकों की उपस्थिति होती है,
उक्त आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के बीच सहयोगी फ्रेंचाइजी एवं टीम के ओनर स्टेज परिचय खेल क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु राज्य के अंतरराष्ट्रीय स्टार के खिलाड़ियों का सम्मान आदि विभिन्न कार्यक्रम होगा, प्रतियोगिता का मुख्य टूर्नामेंट दिनांक 22/09/ 2024 से 29/09/2024 तक मुंबई में सुनिश्चित किया गया है.
फाइनल प्रतियोगिता के उपरांत समापन समारोह में इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
आज के इस समारोह में पार्वती वैलफेयर सोसायटी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनल प्रह्लाद मोदी राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर विकाशभंसाली महाराष्ट्र अध्य्क्ष अमन अरोड़ा महामंत्री हरिकेश जैसवाल,प्रशांत मोरे,डॉ.योगेश नायक,अभिषेक मिश्रा,वाइस प्रेसिडेंट नीरज धीर,प्रो.अनिल सिंह,शैलेश दामोंदरिया,नविता बेदी,पियाली सिन्हा रॉय,अनिरुद्ध बिरूद,करण दास,
एवम् उद्योग क्षेत्र से विश्वजीत सात्रा,आस्था ज्वेल्स,डॉ.संजय शेते, एक्स डेप्युटी मेयर अरुण देव जी,प्रोफेसर अनिल सिंह, मीठीबाई कॉलेज,भावेश बाफना समाजसेवक,राजेंद्र जी,सिनियर अकाउंटेंट,
सामाचार 9 न्यूज चैनल के चीफ एडिटर शाहिद जमाल खान
नवभारत समाचार पेपर के कुणाल डोर
शिरीष उपाध्याय -आर्या न्यूज, मिडिया चैनल से कई लोग उपस्तिथि रहे. पार्वती वेलफेयर सोसाइटी संस्था के महाराष्ट्र अध्यक्ष अमन अरोड़ा की पूरी टीम के अथक परिश्रम, सहयोग के साथ ये कार्यकर्म संपन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *