उत्तरप्रदेश ( वाराणसी)- वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल विध्वंसक और अराजक विचार धारा के व्यक्ति हैं और राष्ट्र निर्माण का काम उनके बस की बात नहीं है।
*पीएम मोदीजी के प्रचार के लिए वाराणसी पहुंचे भवानजी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का ठीक दस साल पुराने यानी 2014 लोकसभा चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल गांधी ने,पिछले दस साल में इस सरकार ने देश को उठाकर मुकेश अंबानी को सौंप दिया है।
मुकेश अंबानी इस देश को चला रहे हैं। पिछले दस साल के अंदर यूपीए सरकार ने, गांधी परिवार ने, मनमनोहन सिंह जी ने उठाकर इस देश को चंद बड़े लोगों के कदमों में रख दिया जिनमें मुकेश अंबानी भी एक है।
भवानजी ने कहा कि केजरीवाल के तब के ऐसे सैकड़ों इंटरव्यू और भाषण हैं, जिनके निशाने पर राहुल और मुकेश अंबानी थे. तब मुकेश अंबानी केजरीवाल की नजर में भारत के सबसे भ्रष्ट, लुटेरे और बेईमान उद्योगपति थे।
भवानजी ने आगे कहा कि जहां तक मुझे याद आ रहा है कि केजरीवाल ने मुकेश अंबानी के बारे में पिछले सात-आठ साल में एक शब्द नहीं कहा है।
भवानजी ने बताया कि रिलायंस के खिलाफ, गैस की कीमतों में हेराफेरी को लेकर, केजरीवाल की सरकार ने 2013 में FIR करने का आदेश एंटी करप्शन ब्यूरो को दिया था. दूसरी बार सरकार बनने के बाद से, अब तक, उस केस को लेकर केजरीवाल ने फिर कभी बात भी नहीं की।
भवानजी ने कहा कि ” 2004 से 2014 के बीच मुकेश अंबानी को देश बेचने वाले ” राहुल गांधी अब केजरीवाल के राजनीतिक सखा, दोस्त है।
उन्होंने कहा कि क्या इस चुनाव में यानी 2024 में केजरीवाल ने मुकेश और अनिल अंबानी का नाम लिया है, जिनकी दिल्ली वाली बिजली कंपनी के खिलाफ आंदोलन करते हुए आम आदमी पार्टी बनी थी।
उन्होंने कहा कि मैं गारंटी से कह रहा हूं कि केजरीवाल ने हाल के वर्षों में अनिल अंबानी का नाम एक बार भी नहीं लिया है।
केजरीवाल अराजक और अस्थिर-चंचल मन वाले व्यक्ति है। मूल स्वभाव में वे फोर्ड फाउंडेशन पोषित एनजीओ हैं, वे विध्वंसक हैं। केजरीवाल देश को आगे नहीं बढ़ा सकते उनकी पार्टी के आधे से ज्यादा संस्थापक जेल जा चुके हैं। वो लोगोका विस्वास खो चुके है, वे अपनी पार्टी भी तोड़ देंगे, वो देश को क्या बनाएंगे।