बाबूभाई भवानजी का चुनावी कारवां चला यूपी की ओर.

Spread the love

महाराष्ट्र (मुंबई )- मुंबई,महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में प्रचार अभियान चलाने के बाद,मुंबई के पूर्व उप महापौर और वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूभाई भवानजी और आरपीआई के नेता नितिन शर्मा की टीम लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए यूपी पहुंच गई है। भवानजी की टीम मोदीजी के समर्थन में जोरदार अभियान चलाएंगे।

वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतनी उम्र और इतनी गर्मी में राष्ट्र निर्माण के लिए कठोर परिश्रम कर रहे हैं। ऐसे में हम अभी का धर्म है कि हम सब अपनी अपनी क्षमता के अनुसार मोदी जी की मदद करें। उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके भी अपना फर्ज निभाया जा सकता है।

मुंबई के पूर्व उपमहापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानजी ने कहा की पीएम मोदीजी की महेनत जरूर रंग लायेगी
पीएम मोदी जी 74 वर्ष की आयु में भी 18 मई तक लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 168 रैलियां 16 रोड शो 16 मीडिया इंटरव्यू दे चुके है. इतनी भीषण गर्मी में भी ये महामानव हमारे लिए मेहनत कर रहे है। अगर हम एक दिन धूप में खड़े होकर 400 सीट देकर देशभर में कमल नहीं खिला सकते तो धिक्कार है हम पर! और वो भी हमारे और हमारे देश के भविष्य के लिये, आओ हम सब मिलके देश हित मे वोट करें और अपने परिचित, सगे संबंधियों को इस बार के चुनाव का महत्व समझाएं और वोट कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *