खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
नगर पालिका टपूकड़ा
पंडित रोहित वत्स ने बताया आज बाल बालाओं ने अष्टमी पर्व पर प्रसाद एवं पूजा अर्चना की उन्होंने बताया कि अपने धर्म के जितने भी त्योहार है उनको बहुत ही धूमधाम से बनाया जाना चाहिए आज कल जो लोग लड़की पैदा होने पर उनकी हत्या कर देते है वही लोग माता के नवरात्रि में कन्या को ढूंढ रहे है लड़कियों की बहुत ज्यादा कमी हो गई है भून हत्या। को रोकना चाहिए देश में पुरुषो
मासिक दुर्गा अष्टमी पर कन्याओं को पढ़ने की सामग्री कॉपी पेन पेंसिल का दान क्या. माना जाता है ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है. मासिक दुर्गा अष्टमी पर पूजा अर्चना के बाद कन्याओं को खीर एवं हलवे का भोग कराया🙏🏽