भिवाड़ी जल भराव समस्या के संबंध में जिला कलक्टर ने ली बैठक

Spread the love

भिवाड़ी जल भराव समस्या के संबंध में जिला कलक्टर ने ली बैठक

खैरथल-तिजारा, शिवानी शर्मा 24 फरवरी। जिला कलक्टर डाॅ. अर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता शनिवार को जिला सचिवालय सभागार खैरथल-तिजारा में भिवाडी जल भराव समस्या के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई।

जिला कलक्टर शुक्ला ने भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र में पंजीकृत कुल 953 इकाईयों का रीको यूनिट प्रथम व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी दोनों विभाग के कार्मिकों की सयुंक्त टीम का गठन कर सभी औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण करेंगे तथा जिन इकाईयों के पानी निकास सीवरेज पाईप में तथा बरसात पानी संचयन की व्यवस्था नहीं उन इकाईयों को नोटिस जारी करते हुए नियमानुसार जुर्माना लगाने तथा सभी इकाईयों को ड्रेनेज सिस्टम से जोडना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको यूनिट प्रथम को 2 मार्च तक CEPT के सुचारू संचालन हेतु निर्देशित किया।
नगरपरिषद क्षेत्र के ग्राम खिजुरीवास, आलमपुर, भिवाडी, मिलकपुर गुर्जर, नांगलिया से खुले में बहुत अधिक मात्रा में पानी का निकास भी इस समस्या का एक बड़ा कारण है। इस पर उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देशित किया गया कि ग्राम मिलकपुर गुर्जर के वार्ड न. 16 तथा नांगलिया में 30 मार्च तक पाईप लाईन बिछाने व प्रत्येक घर में कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डाॅ. अर्तिका ने ग्राम भिवाडी, खिजुरीवास, आलमपुर में सीवरेज का कार्य पूर्ण होने के उपरांत भी खुले में अत्यधिक मात्रा में पानी निकासी को रोकने के लिए आयुक्त नगर परिषद भिवाडी द्वारा प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त भिवाडी को ड्रेनेज की साफ- -सफाई हेतु सोमवार तक टैण्डर किये जाने के निर्देश प्रदान किये। बैठक में राजस्थान सीवरेज पॉलिसी 2016 के तहत औद्योगिक इकाईयों को पानी उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना पर भी विचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *