श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के लिए महिलाओं ने बाटे पीले चावल

Spread the love

खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा

श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भू तल के गर्भ गृह में विभाजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस अवसर पर अयोध्या में अभूत पूर्व आनंद का वातावरण होगा आप सभी प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूर्वाह्न 11:०० बजे से अपराह्न १:००बजे के मध्य अपने ग्राम, मोहल्ले, कालोनी में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तो को एकत्रित करके भजन करे ऐसा सभी महिलाएं आज चावल बांटते समय सभी से बोल रही थी  और  सभी ने भजन गाया और सभी गलियों, मोहल्ले में सभी को चावल वितरण किया और निवेदन किया कि २२/१/२०२४को सभी अपने घरों में एक बार फिर से दीपावली बनाए ये सौभाग्य बहुत मुश्किल से आया है तो सभी लोग आनंद के साथ मिलकर मनाए सभी माताओं और बहिनों ने मिलकर पत्रक, स्टीगर और पीले चावल से सभी को घरों में जाकर न्योता दिया जिसमे शिवानी शर्मा, ऋचा गुप्ता,निकिता गुप्ता, गार्गी गुप्ता, अनीता,सुनीता,सुषमा,अरुणा,प्रमिला,नेहा,रजनी,नीलम ,आंचल , बहुत सी महिलाओं ने मिलकर सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *