प्रयागराज कौशाम्बी आजमगढ़ अयोध्या और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्षों का कार्यकाल बढ़ा

Spread the love

उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) – भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रभाशंकर ओझा एवं मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह ने प्रदेश की नई प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित उत्तर प्रदेश के सभी मण्डल एवं जिले की इकाइयों में नये पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. श्री सिंह ने बताया कि संगठन के हितों को दृष्टिगत रखकर जहाँ प्रयागराज कौशाम्बी आजमगढ़ अयोध्या और गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्षों का कार्यकाल बढाने का निर्णय लिया गया है वहीं पर भदोही मिर्जापुर महराजगंज रायबरेली में नये जिला अध्यक्ष बनाये गए हैं.

श्री सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारिणी सदस्यों सहित विभिन्न पदो पर आंशिक फेरबदल के बाद शीघ्र ही प्रदेश इकाई घोषित कर दी जाएगी और जिन मंडलों व जिलों में चयन की प्रक्रिया शुरु हो गई है उनमें भी 15 दिसंबर से पूर्व अधिकांश पदाधिकारी घोषित कर दिये जाएंगे.  उन्होंने बताया कि जिन जिला इकाइयों का शपथ ग्रहण नहीं हो पाया था उन पर उतर प्रदेश की चयन समिति गंभीरता से विचार कर रही है. जिन जिला इकाइयों ने नवीनीकरण शुरू कर दिया है उनसे शीघ्रता की अपेक्षा की गई है. श्री सिंह ने कहा कि संगठन के विस्तार में पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा और संख्या बल की अपेक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *