प्रयागराज – संस्कार भारती प्रयाग विभाग के तत्वावधान में झूंसी स्थित “गौधाम” में दीपावली परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रयागराज महानगर,विश्वविद्यालय तथा जिला इकाई ने सहभाग किया। महानगर इकाई के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विभाग संयोजक सुशील राय ने अतिथिगण का स्वागत किया। संतोष पांडेय की शिष्यओं गरिमा अनुरागी तथा कोमल यादव ने भजन-गीत की प्रस्तुति दी। प्रयागराज घराने के तबला गुरू पं0 अनूप बनर्जी के शिष्यों ने सामूहिक प्रस्तुति दी।विकास इलाहबादी एवं मोहिनी श्रीवास्तव के भजनों को सराहा गया।विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्ष डॉ इन्दू शर्मा के निर्देशन में भी भजन की प्रस्तुति हुई। हारमोनियम पर संतोष पांडेय तथा तबले पर स्वयं अनूप बनर्जी ने संगत की।
वरिष्ठ कवि शम्भूनाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वबन्धु”,जितेन्द्र मिश्र जलज,अभिषेक केसरवानी आदि कविगण ने अपनी-अपनी रचनाओं से श्रोताओं का भाव-विभोर कर दिया।कवि-गोष्ठी का गरिमापूर्ण संचालन समर्थ शुक्ल तथा कार्यक्रम का धनंजय शाश्वत ने किया। आभार ज्ञापन जिला इकाई अध्यक्ष गिरिजाशंकर मिश्र राजन ने किया।
कार्यक्रम में एडिशनल जनरल एडवोकेट अशोक मेहता,निरंकार त्रिपाठी,धनेन्द्र शर्मा,एचसी शर्मा,बीके सिंह,आशुतोष त्रिपाठी,विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रांत के विमल प्रकाश,सुरेश अग्रवाल,परशुराम अखाड़ा के संत सुदर्शन,कौशांबी के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह,महानगर इकाई के मंत्री विभव शंकर मिश्र,नाट्य जगत के आलोक नैयर आदि विशिष्ट जन उपस्थित रहे।