मुंबई ( महाराष्ट्र) – मुंबई के चांदीवली से विधायक दिलिप भाऊ साहेब लांडे, द्वारा पुरस्कृत उत्तरभारतीय संघ, के द्वारा छठ पूजा महापर्व के उपलक्ष्य में, कृत्तिम तालाब का पिछले तीन साल विधायक दिलिप भाउसाहेब लांडे का आयोजन होते आ रहा है.इस अवसर पर उत्तरप्रदेश और बिहार के तकरीबन चार हजार से ज्यादा लोग इस महापर्व बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया और सूर्य भगवान को अर्ध अर्पित किया, एवं सभी लोगो ने विधायक जी को इतने महत्वपूर्ण महापर्व में अच्छी सुविधा और व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए ढेर सारा धन्यवाद और आशीर्वाद दिया, इस मौके पर उत्तरभारतीय संघ अध्यक्ष राम प्रसिद्ध दूबे, भास्कर सिंह , राजू ठाकुर सहित सभी कार्यकर्ता तथा समाजसेवक पत्रकार प्रवक्ता श्री हरिकेश जैसवाल भी उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम के संचालन में मदत की और सभी के साथ मिलकर छठी मईया का आशीर्वाद प्राप्त किया.
चांदीवली विधानसभा से विधायक दिलीप भाऊ लांडे द्वारा पुरस्कृत उत्तर भारतीय संघ के सहयोग से छठ पूजा सम्पन्न
