मुंबई ( महाराष्ट्र ) रविवार को गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के बाद पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंचकर उनको सांत्वना दिया ,पीएम मोदी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गले लगाया, रविन्द्र जडेजा से बात करते हुए और विराट कोहली ,रोहित शर्मा का हाथ पकड़कर उनको समझाते हुए नजर आ रहे है .
पीएम मोदी की खिलाड़ियों के संग ड्रेसिंग रूम वाली फोटो वायरल होने पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट ( x) कर कहते है ” सही आदमी सही जगह , आज तक ऐसा कभी नहीं देखा की एक देश का प्रधानमंत्री खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए टीम के ड्रेसिंग रूम में गया हो,पीएम मोदी का शानदार जेस्चर.
Right man at right place!
Never seen a country’s Prime Minister in team’s dressing room to boost the moral of players. Great gesture by PM @narendramodi https://t.co/hQjlxJ5fEJ
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) November 20, 2023