रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( A ) ने भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में दिया समर्थन,बीजेपी सरकार बनेगी राजस्थान में : आठवले

Spread the love

 

जयपुर ( राजस्थान )

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) ने आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण समर्थन देकर जीताने का आव्हान किया . कल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले ने प्रदेश प्रभारी श्री नितिन शर्मा एवम प्रदेशाध्यक्ष श्री राधामोहन सैनी एवम् महासचिव श्री विमल श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करके 5 सीट जहा पर पार्टी के उम्मीदवार लड़ रहे है को छोड़कर समस्त 195सीटो पर भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दे दिया एवम मोदी जी को आगे ले जाकर भारतीय जनता पार्टी को जीताने का आव्हान किया . 5 सीटे जहा पार्टी लड़ रही है वे उम्मीदवार भी जीतने पर भारतीय जनता पार्टी का ही साथ देकर सरकार बनवाने में सहयोग करेंगे . इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डा नितिन शर्मा ने कहा की राजस्थान में कई सीट ऐसी है जहा पर पार्टी का जनाधार एवम् वोटबैंक काफी बड़ी संख्या में है ऐसे में हमारा साथ लगभग 30 से 35 सीटो पर जीतने में सीधा सहयोग भारतीय जनता पार्टी को करेगा . पार्टी का अभी का वोटबैंक अंबेडकरवादी विचारधारा को मानने वाला सर्वधर्म , दलित ,सवर्ण एवम अल्पसंख्यक है जो सीधे तौर पर बीजेपी के साथ नही आता है ऐसे में आरपीआई के साथ होने से वे बीजेपी को वोट करेंगे एवम जीतने में सहयोग करेंगे, पार्टी मोदी नीति एवम संविधान की पक्षधर रही है .पार्टी ने बीजेपी को सहयोग एवम समर्थन के कारण से कई स्थानों पर मजबूत होते हुए भी उम्मीदवार नहीं उतारे वरना बीजेपी को इन सीटो परआसानी से कांग्रेस घेर लेती थी .

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास जी आठवले ने केंद्र में मोदी सरकार को शुरू से समर्थन दिया है
मेवाड़ , हाड़ौती, वागड़, मारवाड़ , शेखावाटी , गंगानगर , भरतपुर , मेवात, जालोर सिरोही क्षेत्रों में पार्टी ने काफी कामकिया है भविष्य में पार्टी लोकसभा में भी 1 -2 सीटो पर उम्मीदवार उतारने का रणनीति बनाएगी .वर्तमान में रिपब्लिकन पार्टी का संगठन लगभग हर जिले में सक्रिय है!कल ही जयपुर में राज्यस्तरीय करकर्ता सम्मेलन भी हुआ जिसमे उम्मीदवारों के साथ ही हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे .सभा के पश्चात रोडशो द्वारा भी रामदास आठवले ने जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी एवम रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने को अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *