मध्यप्रदेश-पंडित विजय मिश्र उर्फ स्वामी विजयानंद जी ( गुरु जी )राज्यो के विधान सभा चुनाओ में आजकल मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दे रहे आशीर्वाद विपक्ष के नेता रहे डा गोविन्द सिह के आवास लहर में उपस्थित समाज सेवियो और गणमान्य लोगों को खुलेमन से दिया सरकार बनाने का आशीर्वाद भाजपा के मुख्यमंत्रियो के अहंकार को बताया भाजपा के पराजय के कारण जबकि गुरुजी विगत 30 वर्ष से भाजपा के शीर्ष नेताओ के करीबी रहे है 14वा17 वा 19 और 22 में डंके की चोट पर भाजपा सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया गुरु जी क्ई प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री राज्य पाल के प्रिय रहे हैं वे केवल सम्मान के भूखे है अभी उनका बैंक एकाउंट नही है
भाजपा के शीर्ष नेताओं से नाराज स्वामी विजयानंद जी कांग्रेस नेताओ को जीतने का दे रहे हैं आशीर्वाद
