- खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा) 28/10/23
- जूनियर देहली स्कूल हसन खा मेवात नगर की ओर से डांडिया महोत्सव डांडिया फियस्टा 2क23 का आयोजन किया गया इसमें विद्यालय के निर्देशक कृष्ण कुमार धनावत ने बताया कि जज की भूमिका शिखा तिवाड़ी, पूनम, साहिल अरनेजा व मुकेश ने निभाई और विशिष्ट अतिथि ज्योति सेतिया, प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा, हरियाणा डांसर वंशू शर्मा रही प्रधानाध्यापिका सोनम गागर ने बताया कि कार्यक्रम में सोनी एकेडमी व विद्यालय के बच्चो ने सोनी सौरव व अनिकेत के मार्गदर्शक ने प्रस्तुति दी एंकर अमन सतीजा ने कार्यक्रम को बांधे रखा सोनल गागर जी ने सभी बच्चों को अतिथिगणों से पुरुस्कार दिलवाए तथा डांस और ड्रेस कॉम्पिटिशन रखा गया जिसमे 1,2 आने वाले को ईनाम दिया गया यह प्रोग्राम बच्चो का, मम्मी ,और पापा के बीच रखी गई सभी ने डांडिया और हॉलीवुड डांस कर आनंद लिया सभी अतिथियों का माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया सभी ने भोजन कर कार्यक्रम को समापन किया सोनल गागर ने बताया ऐसे प्रोग्राम करते रहते है जिससे सभी को जानकारी रहे और जो महिलाएं घर से टाइम नही निकाल पाते वो भी एंजॉय कर सके और आगे भी ऐसे प्रोग्राम होते रहेंगे
डांडिया महोत्सव में बच्चो ने दी प्रस्तुति
