श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा रॉयल इन होटल में बहुत धूम धाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया

Spread the love

खैरथल,(शिवानी शर्मा)। कस्बे में स्थित रॉयल इन होटल में वार्षिक महोत्सव श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के द्वारा 28अक्टूबर साम 4बजे से रात्रि 9बजे गणेश वंदना और सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किए गया इस दौरान कार्यक्रम के डायरेक्टर रूपेश यादव ने बताया कि कार्यक्रम में आए मुख्य अथिति गण डॉ.नितिन शर्मा भारत भूषण प्रहलाद मंगलानी, शिवानी शर्मा,स्वाति, दिनेश मखीजा,मनीष, सभी पत्रकार और अन्य अतिथि के द्वारा आयोजन रखा गया

कार्यक्रम में अनेकों बच्चियों ने भाग लिया और बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए जूनियर,सीनियर में 1,2,3को इनाम दी गई और सभी अतिथि का माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया सभी बच्चों ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया बहुत ही आनन्द से कार्यक्रम किया गया रूपेश यादव ने बताया आगे भी इसी तरह ये कार्यक्रम करते रहेंगे और स्कूल में और भी अन्य व्यवस्था कराएंगे स्कूल के बच्चो के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जैसे घर जैसे भोजन के लिए मिड डे घर बेठे फैमली अपने बच्चो को देख सकती है इस वक्त बच्चा क्या कर रहा है जिससे की एक दिन भी खराब नहीं हो और खेल भी काफी रखे गए है सभी ने वार्षिक महोत्सव में खूब एंजॉय किया कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाए और आदमी आए सभी ने प्रोग्राम को आनंद के साथ नृत्य और भोजन लेकर समाप्त किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *