राजस्थान ( जयपुर)-
राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A ) 25-30 सीटों पर लड़ने का मन बना चुकी है इसी कारण से आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने तत्काल राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मीटिंग कल मुंबई में बुलाई है।
एनडीए ( NDA ) मे आर पी आई (A ) पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी होने के कारण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में आरपीआई (A) पार्टी बीजेपी को समर्थन दे चुकी है। प्रदेशाध्यक्ष डॉ राधा मोहन सैनी जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में गठबंधन से विधान सभा चुनाव मे चुनिंदा सीटो पर चुनाव लड़ सकती है। जिसमे मेवाड़ से हॉट सीट रहने वाली मावली विधानसभा की भी सीट है हाल ही मे राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले से निवेदन किया था कि मावली के साथ 2 अन्य सीट गठबन्धन मे मिल जाती है तो राजस्थान मे अन्य सीटो के लिए बीजेपी के समर्थन मे जा सकते है.
हालाकि मावली सीट के लिए आर पी आई (A) पार्टी अपना राष्ट्रीय चेहरा एवं स्थानीय चेहरा एडवोकेट (डॉ) नितिन शर्मा को उतार कर बड़ा दांव खेल सकती है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एव वरिष्ठ पदाधिकारीयो से रामदास आठवले निरंतर संपर्क में है निर्णय 2 से 3 दिन में होने की संभावना है। अब सोचने वाली बात यह है कि क्या भारतीय जनता पार्टी आरपीआई (A) के साथ मे बिना कोई रिस्क लिए गठबंधन मे जाएगी?
महाराष्ट्र में भी आरपीआई (A) ने सरकार में सहयोग दे रखा है आगामी लोकसभा चुनावो में महाराष्ट्र में विजय के लिए बीजेपी को आरपीआई (A) का एवं रामदास अठावले के साथ की आवश्यकता रहेगी! ऐसे में मावली एवं राजस्थान की अन्य 2 या 3 सीट पर कुछ फैसला हो सकता है. वर्तमान सर्वे रिपोर्ट्स में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का रिपोर्टकार्ड भी उतना उत्साहित नहीं नजर आ रहा है इसलिए फेरबदल एवं नए समीकरण संभव है।