उदयपुर –
उदयपुर, मावली (राजस्थान ) मेवाड़ की विधानसभा चुनाव मे हॉट सीट रहने वाली मावली सीट का उम्मीदवार और परिणाम हमेशा चौंकाता रहा है ऐसे में अनुमान है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी ऐसा हो सकता है कि अप्रत्याशित उम्मीदवार और परिणाम आए कांग्रेस की ओर से पुष्कर लाल डांगी को टिकट मिला है परंतु भारतीय जनता पार्टी अभी भी मंथन में लगी है। विदित है कि इस बार राजस्थान के विधान सभा चुनाव मे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) पार्टी 25 – 30 उम्मीदवार चुनाव मे उतार सकती है इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन के साथ आरपीआई (अठावले) भी पूरा जोर लगा कर बैठी है की यह सीट उनकी झोली में आए . संभावना है कि बीजेपी को इस सीट में अंतर्विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है ऐसे में इनसे बचने एव कांग्रेस का परंपरागत वोट एससी एसटी और मुस्लिम वोटो को साधने के लिए ऐसे में बीजेपी गठबंधन का रास्ता अपना सकती है और यह फार्मूला काम कर सकता है तो माना ये जा रहा है कि ऐसे में आरपीआई (अठावले) पार्टी का सिंबल न होने पर बीजेपी को भी कोई नुकसान नहीं है
कमल बिना किसी अड़चन के मावली सीट से खिल सकता है।
उच्च स्तर पर भारतीय जनता पार्टी और आरपीआई (अठावले) का नेतृत्व भी इस पर कार्य कर रहा है .पार्टी ऐसे में गठबंधन से ब्राह्मण या ओबीसी चेहरा उतार कर यह सीट जीतने का प्रयास करेगी . ऐसे मे ब्राह्मण चेहरा नितिन शर्मा इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बन सकता है .अन्य उम्मीदवार भीं उनके साथ जुड़ कर सपोर्ट कर सकते है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मावली सीट का उम्मीदवार चौंका सकता है इस बार !
