खैरथल तिजारा/शिवानी शर्मा।23/10/23
कस्बे के मातोर रोड़ स्थित महावार धर्मशाला में नवरात्रि महोत्सव के शुभ अवसर पर 23अक्टूबर साम 6बजे से रात्रि 10बजे तक डांस दिल से डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किए गया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व कोरियोग्राफर रिंकू और काजल ने बताया कि कार्यक्रम में अलवर से आए कलाकारों के द्वारा डांस दिल से डांडिया नृत्य का आयोजन रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के पार्षद जाजन मुलानी और सुनील रमेजा द्वारा शिरकत की गई
अलवर से अमन प्रीत सतेजा ,अंजना दीवान, डॉ.शिखा तिवाड़ी,पत्रकार शिवानी शर्मा ,दीपक लखवानी ,सोनल जी, गुरप्रीत कौर,जय प्रकाश जोशी,
कार्यक्रम में अनेकों महिलाए और बच्चियों ने भाग लिया और बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए जूनियर,सीनियर में 1,2,3को इनाम दी गई और सभी अतिथि का माला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया सभी ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और ही आनद लिया कोरियोग्राफर रिंकू ने बताया आगे भी इसी तरह ये कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे की एक दिन तो माता रानी का त्योहार महिलाए भी एंजॉय कर सके महिलाए खुद के लिए टाइम नहीं निकाल पाती है सभी ने प्रोग्राम को आनंद के साथ नृत्य और भोजन लेकर समाप्त किया