अवैध शराब के विरुद्ध जिला स्तरीय कारवाही की गई
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा 14/10/23
विधान सभा चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब के विरुद्ध जिला स्तरीय अभियान चलाकर पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिँह के निर्देशन व थानाधिकारी कोटकासिम व डीएसटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध शराब के विरूध की गई प्रभावी कार्यवाही।
पहली कार्यवाही:-
• देशी मदिरा के 48 पव्वे के साथ आरोपी सुनिल पुत्र धर्मपाल निवासी चाचियावास को किया #गिरफ्तार।
दूसरी कार्यवाही –
• देशी शराब व्हाईट वोदका के 70 पव्वों के साथ आरोपी छोटू सिंह पुत्र श्री पदम निवासी कोथरा मथुरा उत्तर प्रदेश को किया #गिरफ्तार।
तीसरी कार्यवाही:-
• थानाधिकारी कोटकासिम मय डीएसटी प्रभारी मय टीम द्वारा गांव बसई बीरथल के जंगल मे अवैध हथकड शराब की 05 अवैध भट्टी, 20,000 लीटर वाश, हथकड शराब बनाने मे काम लिये जा रहे ड्रम, पीपो को नष्ट किया गया