आचार संहिता से जुड़ी शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
आदर्श आचार संहिता लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा सी-विजिल एप-जिला कलक्टर
खैरथल तिजारा 14 अक्टूबर | जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने आमजन व कार्मिकों के मोबाइल में सी-विजिल ऐप डाउनलोड करने का सघन अभियान गुरुवार को शुरू किया। पहले दिन 5000 से अधिक लोगों ने यह ऐप डाउनलोड किया। इसी प्रकार पुलिस ने भी अभियान चला कर 9695 कार्मिकों एवं आमजन के मोबाइल में ऐप डाउनलोड करवाया। उन्होंने बताया की आदर्श आचार संहिता लागू करने में सी-विजिल ऐप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और प्रत्येक व्यक्ति के मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करवाने का प्रयास किया जाएगा ताकि आम नागरिक भी विधानसभा आम चुनाव 2023 की निर्वाचन प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता को लागू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।
सी-विसिल ऐप के माध्यम से आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायत पर प्राथमिकता से कार्यवाही होगी। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत कर सकता है, जिसका त्वरित गति से अधिकतम 100 मिनट में निस्तारण किया जाता है।