खैरथल तिजारा*शिवानी शर्मा*
13/10/23
खैरथल थाने में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह जी के नेतत्व में सी विजिल एप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव संबंधित कोई भी पोस्टर कोई भी वीडियो कुछ भी दीवार पर कही देखते है तुरंत सी विजील अप पर वीडियो या फोटो डाल कर शिकायत कर सकते है जिससे की जल्द से जल्द 100मिनट में शिकायत का समाधान कर सकते है और सभी को एप डाउनलोड कर एप के बारे में जानकारी दी वहा आए सभी पुलिस मित्रगण को सी विजिल के बैच वितरित किए
खैरथल थाने में पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह जी ने सी विजिल एप के बारे में जानकारी दी
