श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष से भीलवाड़ा वरुण पारीक को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।।
खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा)
12/10/23
श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष मथुरा के राष्टीय नेतत्व ने कार्यकारणी की बैठक कर भीलवाड़ा निवासी वरुण पारीक जी को राजस्थान के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया यह नियुक्ति राष्टीय महामंत्री के निर्देशन पर प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा ने की शर्मा जी ने बताया हम सभी एक साथ एक जुट होकर कार्य को आगे बढ़ाएंगे और भगवान श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा जब तक पूर्ण तरीके से नहीं मिल जाती तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा वरुण पारीक जी के अध्यक्ष बनने पर सभी साथियों ने मिठाई बांट कर हर्ष जताया और सभी ने विश्वाश दिखाया वारुणपरिक इस कार्य को बहुत ही अच्छे तरीके से करेगे पारीक जी पहले भी बहुत संगठनों में कार्य कर रहे है और अपनी जिमेदारियो को बहुत ही खूबी से निभा रहे है।।