खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
11/10/23
श्री सनातन ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा पुजारी कल्याण बोर्ड का गठन करने पर पूरे प्रदेश मे मिठाई बाटी संगठन द्वारा पूरे प्रदेश मे पुजारी के हित मे काफी लंबे समय से पुजारी जोड़ो मन्दिर बचाओ अभियान चलाया जा रहा था पुजारी के संरक्षण के लिए सरकार को बार-बार अवगत कराया जा रहा था सरकार ने पुजारी का ही देखते हुए हमारी मांग पूरी की पुजारी कल्याण बोर्ड का निर्माण सनातन संस्कृति के संरक्षक के लिए बहुत ही जरूरी था, संगठन से जुड़े हुए हजारों पुजारी ने पुजारी कल्याण बोर्ड के गठन के बाद खुशी व्यक्त की ओर इसकी खुशी अतिस्बाजी चला कर मिठाईयां हर हर घर घर जाकर गली मोहल्ले बाजारों में बाटी परशुराम जी के यहां दीप प्रज्वलित किया सभी पुजारी और श्री सनातन ब्राह्मण महासंघ फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहकर हर्ष उल्लास से स्मपन किया
श्री सनातन ब्राह्मण फाउंडेशन का पुजारी जोड़ों यात्रा का सफल होने में भूमिका का होना
