कांग्रेस सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को पहुंचाया फायदा- रामनारायण चौधरी

Spread the love

किशनगढ़बास। शिवानी शर्मा
कांग्रेस नेता रामनारायण चौधरी ने शनिवार को खैरथल और श्यामाका क्षेत्र के लोगों से निज निवास पर मुलाकात के दौरान खास चर्चा की।
जिसके पश्चात उन्होंने किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में दौरा कर लोगों से जनसंपर्क किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता रामनारायण चौधरी ने टीम के साथ गांव श्यामका , जिलोता, बालन बासई, राता खुर्द, जगता बसई, राता कला सहित अनेक गांवों में लोगो से मुलाकात कर कांग्रेस रीति नीति का प्रचार प्रचार किया।
इस्माईलपुर गांव स्थित सिंधी दरबार में धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कांग्रेस नेता राम नारायण चौधरी का अनेक गांवों में ग्रामीणों की ओर से फूल मालाओं और साफे से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना, इंदिरा रसोई, मुफ्त स्मार्ट मोबाईल, राशन किट, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, किसानों को लाभान्वित करने का काम ऐतिहासिक कार्य किया है।
उन्होंने कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं।
उन्होंने कमजोर वर्ग के लोगों को 500 रुपए में सिलेंडर देना हो या चिरंजीवी योजना के तहत निजी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज हो । प्रदेश सरकार की कई योजनाएं है जिनसे आमजन को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर में जाकर लोग पंजीयन करवा रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे और किशनगढ़बास विधानसभा में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। इस दौरान उनके साथ अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *