केंद्र सरकार की कई योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं समाजसेवी धीरज जयप्रकाश पांडे

Spread the love

मुंबई (मिरा भाईंदर )-
मुंबई से सटे मीरा भाईंदर शहर में सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने की एक होड लग गई है! हाल ही में प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत गोल्डन कार्ड को अपने बुद्धिमत्ता के बल पर सामाजिक कार्यकर्ता धीरज जयप्रकाश पांडे ने जैसे ही तकनीकी टैलेंट के आधार पर अपने वार्ड की जनता को ये कार्ड बनाकर देने के बाद सोसल मीडिया पर उसकी फोटो को वायरल किया !
मानो शहर में सो रहे सभी पार्टियों के राजनैतिक दलों, और सामाजिक कार्यकर्ताओ की नींद ही टूट गई ! और आज जहां भी देखो सभी पार्टियों के दलों के नेता शहर की जनता को आयुष्यमान भारत कार्ड बनाकर देने का कार्य शुरू कर दिए हैं!
भारत सरकार द्वारा जनहित विषयो पर देश की जनता को कई सरकारी योजनाओ से जोड़ने की प्रक्रिया और प्रोसेस के जानकारी अभाव के कारण कई योजनाओं का लाभ जरूरतमंदो तक नही पहुंच पाता है!
जब इस मामले में हमारे संवादाता ने भायंदर पूर्व के सामाजिक कार्यकर्ता धीरज जयप्रकाश पांडे से संपर्क किया तब उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ताओ में इच्छाशक्ति की कमी ही इसका प्रमुख कारण है!
और इसी इच्छाशक्ति को जगाने हेतु और जनहित विषयो को ध्यान में रखते हुए मैं प्रतिदिन देर रात तक सरकार की कई योजनाओं का ऑनलाइन तकनीकी के माध्यम से अध्ययन करता हु ! और सफल होने पर इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर लोगो को शेयर भी करता हु !
सामाजिक कार्यकर्ता धीरज पांडे ने ये भी कहा कि मेरे द्वारा सरकार की कई योजनाओं को शेयर करने के बाद पूरे शहर में राजनैतिक दलों के नेताओ में नकल की बाढ़ सी आ जाती है!
शहर के राजनैतिक दलों पर भी चुटकी लेते हुए धीरज पांडे ने कहा कि ऑनलाइन वोटिंग कार्ड रजिस्ट्रेशन, आभा कार्ड, जनधन खाता, महात्मा ज्योतिबा फुले योजना जैसे कई सरकारी योजनाओं को तकनीकी माध्यम से जनता तक पहुंचाने हेतु शहर के कई नेता मुझसे संपर्क भी करते हैं! और उनकी टीम हमारे जनसंपर्क कार्यालय पर आकर मुफ्त तौर पर ट्यूशन भी लेकर जाती है! और फिर उन्हीं योजनाओं को ये सभी पूरे शहर में जनता के बीच प्रोसेस सीख कर ले आते हैं !
धीरज पांडे ने अफसोस जताते हुए ये भी कहा कि जिन्हे तकनीकी का ज्ञान नहीं ऐसे भी कई नेता शहर में नगरसेवक बने बैठे हैं! और कई कुबेर नेता तो पैसे और धनबल के दम पर जनता की सेवा के नाम पर धब्बे बने बैठे हैं!
सड़को पर बड़े बड़े होडिंग और बैनर लगानेवाले नेताओ पर भी चुटकी लेते हुए धीरज पांडे ने कहा कि ऐसे नेताओ की पहचान अपने अच्छे कर्मों से नही बल्कि पैसे के दम पर सड़को पर और त्योहारों में बड़े बड़े होडिंग और बैनर लगाने तक ही सीमित हो चुकी है!
शहर की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में ऑनलाइन प्रक्रिया के प्रोसेस की जानकारी शहर के नब्बे प्रतिशत नेताओ को नहीं है ऐसा चुटकी लेते हुए धीरज पांडे ने कहा कि ऐसे निष्क्रिय टैलेंट के नेताओ को शहर और देश के प्रतिष्ठित राजनैतिक दल अपने चुनाव चिन्ह पर टिकिट देकर नेता भी बना देते हैं! सरकारी योजनाओं के विषयो पर धीरज पांडे ने ये भी कहा कि हमारे शहर में एक दूसरे का नकल का प्रचलन बहुत ही तेज है ! बाकि सत्ता की कुर्सी पर बैठे नेताओ ने तो शहर को खूब लूटा है! लेकिन अपने ही पार्टी के केंद्र द्वारा जारी योजनाओं की एबीसीडी का भी ज्ञान शहर के नेताओ को समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है! किसी तरह से नकल करके ये अपने दिन काटने का प्रयत्न आगामी चुनाव आने तक कर रहे हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *