प्रयागराज (करछना)-
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की आवश्यक बैठक 8 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से करछना मुख्यालय पर स्थित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगी जिसमें महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे.
उपरोक्त जानकारी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला मुख्य महासचिव राजेंद्र पांडेय ने देते हुए बताया कि यमुना पार की सभी तहसीलों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसके तहत करछना व बारा तहसील के सदस्यों और पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक 8 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे से मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना के प्रांगण में आहूत की गई है. इसमें नए वर्ष के लिए सदस्यता फॉर्म भरवाए जाएंगे और नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार होगा.इसके साथ ही वर्ष 2024 के लिए संवाददाता डायरी एवं जिला सम्मेलन पर भी चर्चा की जाएगी. श्री पांडेय ने तहसील करछना एवं बारा के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से समय अनुसार उक्त बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है.
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक 8 अक्टूबर को प्रयागराज के करछना में
