मुख्यमंत्री गहलोत कल जारी करेंगे मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट*

Spread the love

राजस्थान सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा

*मुख्यमंत्री गहलोत कल जारी करेंगे मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट*

*मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में होगा आयोजित*

खैरथल तिजारा 4 अक्टूबर। मिशन 2030 के तहत 5 अक्टूबर, गुरुवार को  राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर  में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा जहां मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया की मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम अपराह्न 2:30 बजे से साय: 4 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री गहलोत सुझाव देने वाले जिले के विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन 2030 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वेबकास्ट, यू–ट्यूब, ई-मित्र प्लस आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक तथा जिले के प्रमुख स्थानों पर वीडियो वॉल लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सहारण ने निर्देशित किया की जिले के जिला स्तर, पंचायत समिति स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यरत् सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फील्ड कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में जुड़वाना  तथा इसकी समुचित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा की स्कूलों व कॉलेजों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाए तथा सभी शिक्षण संस्थाओं में स्काउट एवं गाईड तथा एनसीसी कैडेट्स को कार्यक्रम में जुड़वाना सुनिश्चित करें। जिले के अधिक से अधिक युवाओं को कार्यक्रम में जोड़ने के लिए वेबकास्ट, यू-ट्यूब, ई-मित्र प्लस आदि के लिंक का अधिक से अधिक लोगों को प्रसारित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *