खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
खैरथल प्रेस क्लब के द्वारा आदरणीय श्रीमान ओमप्रकाश बैरवा जी जिला कलेक्टर विदाई सम्हारो पर स्वागत और सम्मान जिसमे सभी पत्रकारों ने माला साफा और गुलदस्ता दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिस तरीके से उन्होंने इतने कम समय में खैरथल को आगे पहुंचाया है उन्होंने जो भी था कार्य किए बहुत ही काबिले तारिफ है जिला कलक्टर जी ने सभी पत्रकारों का दिल से आभार जताया
जिला कलक्टर श्री ओमप्रकाश बैरवा जी का विदाई समहारो खैरथल प्रेस क्लब द्वारा
