मुंबई (चारकोप)- गणपति बप्पा की मूर्तियों के विसर्जन के बाद रविवार 1 अक्टूबर को प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर, चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन और सागरी सिमा मंच द्वारा आयोजित और मातृभूमि फाउंडेशन के सहयोग से अक्सा समुद्र तट मालाड मुंबई की सफाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अभियान में समुद्र तट के विशाल विस्तारित क्षेत्र में फैले मलबे को इकट्ठा करने के लिए 200 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं,और समुद्र तट की उत्कृष्ट सफाई की।
इस दौरान बड़ी मात्रा में कचरा निकाला गया व बारिश और समंदर में उठने वाली लहरों के कारण सैकड़ो की तादाद में मूर्तियाँ किनारों पर आ गई थी
जिन्हें स्वयंसेवकों ने समुद्र किनारों से उन खंडित मूर्तियों को फिर से विसर्जित करने हेतु किनारों से निकाला। एक अनुमान के मुताबिक ऐसी तकरीबन 500 खंडित मूर्तियां मिली।
इस अभियान में सांसद संसद रत्न श्री गोपाल शेट्टी जी, उप नगर आयुक्त श्री विश्वास शंकरवार और बॉलीवुड अभिनेता जीतू वर्मा उर्फ़ ( JO -JO ) भी शामिल हुए। सांसद श्री गोपाल शेट्टी जी ने 1 अक्टूबर को प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की अपील पर आये हुए सभी स्वयंसेवकों एवं NGO को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा की हमें स्वच्छता का संकल्प लेना होगा क्युकी स्वच्छता में ही स्वस्थता का वास होता हैं।
चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सुनील अंकम जी ने सभी प्रतिभागियों और समन्वयकों श्री हेमेन शाह, श्री दुर्गेश बोराडे और गंगाराम यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस सफ़ाई अभियान में सबके सहयोग व कड़ी मेहनत पर उन्हें गर्व है। आगे उन्होंने कहा की चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन और सागरी सिमा मंच के श्री शरद सातम, श्री संदीप कदम,संतोष सुर्वे का मार्गदर्शन सराहनीय हैं।
जैसा की सब जानते है चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन और सागरी सिमा मंच पूर्व में भी समुद्र तटों की सफाई के कई कार्यकर्मो का सफल आयोजन कर चूका हैं।
मातृभूमि फाउंडेशन की अध्यक्ष श्री नीलम नाहर ने पर्यावरण व् सफाई के महत्व को बताते हुए कहा की स्वच्छ भारत से समृद्ध भारत का निर्माण संभव हैं उन्होंने कहा की अगर हमें विश्व की आर्थिक महा शक्ति बनना हैं तो हमें स्वछता को अपनाना ही होगा। ज्ञात रहें की मातृभूमि फाउंडेशन बाल कल्याण, महिला एवं बाल विकास ,पर्यावरण, चिकित्सकिय मदद व् शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है।
इस अवसर पर मुंबई मंत्री श्री यूनुस खान, प्रमोद घाग एवं मातृभूमि फाउंडेशन के श्री अजय जोशी, श्री संजय गुप्ता, श्री हर्ष सिंह, श्री संजय पाटिल और श्री विशाल भुवड भी उपस्थित रहें।
इस अभियान में चारकोप कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन,सागरी सिमा मंच,मातृभूमि फाउंडेशन , पतंजलि योग समिति ,आर्ट ऑफ़ लिविंग ग्रुप , वालिया कॉलेज NSS के छात्र ,ITI बोरीवली के छात्रों के साथ साथ कई NGO , महानगर पालिका के अधिकारी व् कर्मचारी एवं पुलिस अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।