पालघर ( विरार) संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में दहिसर के नक्षत्र बैंक्वेट हॉल चंदनसार रोड विरार पूर्व जिला पालघर में हुआ दहेज रहित, बैंड बाजा मुक्त ,बिना किसी पुराने रीतिरिवाज 17 मिनट में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ,संगत व मेहमानों के सामने हुआ विवाह जिसे रमैनी नाम से जाना जाता है.
संगत ने बताया संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य में ऐसे लाखो विवाह हो चुके हैं, उन्होंने बताया ये विवाह सादगी पूर्ण एवं बिना किसी भी प्रकार के खर्च से विवाह करके उनके अनुयायी जीवन खुशहाली से व्यतीत कर रहे हैं. संत रामपाल जी की प्रेरणा से अमीर हो या गरीब सभी सादगी से रमैनी विवाह करवा कर अपने आपको धन्य समझते हैं.
विवाह (रमैनी) व सत्संग में आये भक्त व मेहमान बीड़ी सिगरेट , गुटखा तम्बाकू शराब जैसे व्यसनों से दूर रहते हैं साथ ही समाज में भी ऐसी जागरूकता फैलाते रहते हैं.
संगत ने बताया संत रामपाल जी महाराज जी नशा,चोरी, रिश्वत, मिलावट या अन्य किशी भी प्रकार की ठगी के खिलाफ है व उनके अनुयायी को इन चीजों से दूर रहने की सख्त चेतावनी, निर्देश देते हैं तथा उनके अनुयायियों के अनुसार संत रामपाल जी महाराज शास्त्र आधारित ज्ञान बताते हैं व भक्ति करवाते है ,जिससे अनुयायियों को आर्थिक, मानसिक व शारीरिक लाभ बहुत हो रहे हैं. इसलिये आज बहुत सी संगत संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर खुशहाल रहते हैं.