भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का तराई अंचल में पत्रकार सम्मेलन हुआ सम्पन्न

Spread the love

मध्यप्रदेश(रीवां)-
अपने कलाम की शुचिता बनाए रखते हुए पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सतत संघर्ष की आवश्यकता है, जिसे हम सबको मिलकर अपने सम्मान की रक्षा के लिए आगे आना होगा. पत्रकारों को पर छिद्रान्वेषण और नकारात्मक सोच से ऊपर उठकर जनहित और लोक कल्याण के लिए अपनी कलम का सदुपयोग करना चाहिए.
उपरोक्त उद्गार भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने उसे समय व्यक्त किया जब वह रविवार को अतरैला जवा स्थित एक अतिथि गृह में जिला सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे | उन्होंने कहा कि हम पत्रकारों के हित के लिए सदैव उनके साथ हैं और उनके सम्मान पर कभी आंच नहीं आने देंगे.अति विशिष्ट अतिथि बी.डी.पाण्डेय ने कहा कि मीडिया को भले ही समाज के चौथे स्तंभ का दर्जा हासिल है परंतु वास्तविकता तो यह है की संविधान में इसका कोई लिखित अधिकार या प्रमाण नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला स्तरीय सम्मेलन तराई अंचल के अतरैला में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी की प्रतिमा में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ मध्यप्रदेश संभागीय अध्यक्ष मनोज पाठक ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन किया।वक्ताओं ने पत्रकारों के साथ लगातार हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदीप सिंह ने संगठन के विभिन्न प्रदेशों में आयोजनों की जानकारी दी. महिला नेत्री(आप) सरिता पाण्डेय,युवा नेता धनेंद्र द्विवेदी एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा सूर्या,चित्रकूट से आये सतीश बब्बा सहित सभी वक्ताओं ने अपने सारगर्भित विचार रखे कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष पुरूषोत्तम मिश्रा ने की और कहा की पत्रकारों के हित की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हम पत्रकारों का अधिकार हमें नहीं मिल जाता.
कार्यक्रम में अतिथियों ने पत्रकारों के प्रति संवेदनशीलता प्रकट करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने शासन से अपील किए। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा सूर्या के द्वारा युवा प्रकोष्ठ तराई अंचल की घोषणा की गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर मिश्रा व वरिष्ठ पत्रकार मनोज शुक्ला को संरक्षक के रूप में मनोनीत किया गया। सुभाष मिश्रा को तराई अंचल युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष व शिखर सिंह बघेल को उपाध्यक्ष बनाया गया,साथ ही सतेन्द्र तिवारी को युवा प्रकोष्ठ सिरमौर का अध्यक्ष बनाया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया,एवं आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों का सम्मान पत्र,शाल श्रीफल भेंट कर अभिनंदित किया गया.पत्रकार सम्मेलन में प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिलीप त्रिपाठी,संभागीय अध्यक्ष डाँ. मनोज पाठक,जिलाध्यक्ष बीके मिश्रा,युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शरण शुक्ला,जिला सचिव रिषभ पाण्डेय प्रांशू,युवा प्रकोष्ठ भोपाल जिलाध्यक्ष गुलशन यादव,के.के. तिवारी,गुलाब द्विवेदी,राकेश दुबे,मोहित तिवारी,शिवम समदरिया एवं शशि सिंह तिवारी संभागीय उपाध्यक्ष,राहुल मिश्रा जिला उपाध्यक्ष,अमित पाठक संभागीय उपाध्यक्ष,सेमरिया ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र त्रिपाठी,बालगोविंद द्विवेदी, बालशेखर पाण्डेय,हरिशंकर तिवारी, वैदेही शरण द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार महासंघ के जवा ब्लॉक अध्यक्ष धनात्वर प्रसाद मिश्रा रहे एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सम्भागीय अध्यक्ष डॉ मनोज पाठक ने किया।अंत में अतिथि गृह के अधिषठाता रमाकांत तिवारी एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *